Suzuki Motors CTS Scheme 2026: सभी 10वीं एवं 12वीं पास बेरोज़गार युवाओं को सूचित किया जाता है कि सुजुकी मोटर गुजरात ने भारत सरकार के साथ मिलकर 2025 के लिए CTS स्कीम के तहत 2 साल के ITI कोर्स के लिए एडमिशन शुरू कर दिया है। जो कैंडिडेट योग्य हैं, वे सिलेक्शन प्रोसेस में हिस्सा ले सकते हैं। सुजुकी मोटर्स CTS स्कीम 2026 के लिए क्या क्वालिफिकेशन ज़रूरी हैं?, मैं सुजुकी मोटर्स CTS स्कीम 2026 के लिए कैसे अप्लाई करूँ?, आवेदन के लिए कौन कौनसे डॉक्यूमेंट्स ज़रूरी हैं? यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। तो, जो युवा सुजुकी मोटर्स CTS स्कीम 2026 में इंटरेस्टेड हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से अप्लाई कर सकते हैं।

Suzuki Motors CTS Scheme 2026: Short information
| Company name | Suzuki Motors Limited Gujarat |
| Job Location | Hansalpur, Plant Gujarat |
| Scheme | CTS Scheme |
| Scheme Time Durations | 2 Years |
| Applicable States | Only candidates from UP, Bihar, Jharkhand, Chhattisgarh, Uttarakhand, Madhya Pradesh, Rajasthan, Himachal Pradesh, Orissa, Gujarat can apply. |
| Job Type | Technical Work Training |
Suzuki CTS Scheme Eligibility Criteria
✅Qualifications: 10th pass with 40% (10वीं रेगुलर मोड में होनी चाहिए)
✅Age limit: 18 to 21 Years Only
✅Gender: Only for Male
✅Experience: Not Needed
Suzuki CTS Salary/ Stipend
Honorarium during training: Rs. 16,200/- PM for First Year
Second Year: 17,200/- per month
Attendance Bonus: 600/- PM (100% Attendance)
Semester Bonus: 1800/-
Course Completion Bonus: 7200/-
Other Facilities for Suzuki Motor CTS Jobs
Uniform: (2 times during the course)
Medical insurance: 50,000/-
Civil Defense Insurance: 12,00,000/-
Cycle on rent at the following charges: – 250/- pm.
Also Read: Best Job Opportunity 2026
Suzuki CTS Scheme के लिए आवेदन से पहले ध्यान देने वालें मुख्य बिन्दु
- कैंडिडेट की सारी डिटेल्स जैसे नाम, पिता का नाम, उम्र आदि 10th सर्टिफिकेट जैसी होनी चाहिए।
- 10वीं क्लास में 40% या उससे ज़्यादा मार्क्स होने चाहिए।
- आवेदक अपने परिवार में अकेला वारिस नहीं होना चाहिए; उसके और भी भाई-बहन होने चाहिए।
- आवेदक ने ग्रेजुएशन या ITI मे पहले से आवेदन नहीं किया होना चाहिए, अगर बाद में पता चला तो उसे हटा दिया जाएगा।
- आवेदक की उम्र जॉइनिंग के समय 18 साल से ज़्यादा और 21 साल से कम होनी चाहिए।
- सभी एप्लिकेंट्स को अपना फॉर्म ध्यान से भरना होगा, अगर इसमें कोई गलती हुई तो आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है।
- इसके अलावा यह कोर्स बिलकुल फ्री है, इसके लिए आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी।
सुजुकी मोटर्स CTS स्कीम 2026 के लिए Required Documents
सुजुकी मोटर्स CTS स्कीम 2026 के लिए चयनित हुए युवाओ को कुछ जरूरी दस्तावेज तैयार रखने चाहिए जैसे: Class 10th Marksheet, Adhar Card, Passport size photographs आदि इनके अतिरिक्त कुछ अलग चाहिए होगा तो आपको कॉल द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
सुजुकी मोटर्स CTS स्कीम 2026 के लिए कैसे अप्लाई करूँ?
सुजुकी मोटर्स CTS स्कीम 2026 के लिए अप्लाई करने के लिए आप सभी को निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है। इस तरह आप आसानी से आवेदन कर सकते है:-
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Registration Link पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक Google Form खुल जाएगा।
- अब आपको यहां आपका नाम, पिता का नाम, आपका WhatsApp Number, आपकी Qualification जानकारी एवं अन्य पूछी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है।
- इसके बाद आपको यह फॉर्म जमा करना होगा
- अगर आप अपनी Qualification के हिसाब से Eligible हैं, तो आपको कॉल या मेल के माध्यम से इन्फॉर्म कर दिया जाएगा।
Suzuki Motors CTS Scheme 2026 Registration Link
नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आप आसानी से अपना Registration कर सकते है। अगर आपको सुजुकी मोटर्स CTS स्कीम 2026 से संबंधित अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए 📞 Contact Number पर अपना मैसेज भेज सकते है।
| Registration Now 👉 | Click here. |
| 📞 Contact Details | 98293 46039 (Only WhatsApp) |
| Add us on Goole | Click here. |
नोट: यह भर्ती बिलकुल निशुल्क है, इसके लिए किसी को कोई शुल्क न दें।
Telegram Channel